हमारा आराध्य वृक्ष आँवला के धार्मिक आध्यात्मिक महत्व अक्षय नवमीआवंले की पूजा आंवला नवमी

आँवला-के-धार्मिक-आध्यात्मिक-महत्व, आंवला, आंवला-नवमी, हमारे-आराध्य-वृक्ष-आंवला , आंवले-का-धार्मिक-महत्व, आंवले-का-पौधा , अक्षय -नवमी, आवंले-की-पूजा,

धार्मिक मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन आंवला के वृक्ष की पूजा करने से महिलाओं की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है एवं व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

ऐसा कहा जाता है कि अक्षय नवमी के दिन सबसे पहले माता लक्ष्मी ने आंवले के वृक्ष की पूजा और इसके वृक्ष के नीचे भोजन किया था।

देखिये पूरा वीडियो

अक्षय नवमी के दिन जो भी व्यक्ति आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करता है, उसकी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है एंव दीर्घायु लाभ मिलता है।

आंवले के वृक्ष के नीचे ब्राहमणों को मीठा भोजन कराकर दान दिया जाय तो उस जातक की अनेक समस्यायें दूर होती तथा कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

देखिये पूरा वीडियो

हमारे सनातन धर्म के अति विशिस्ट वैज्ञानिक स्वरूप को जानने की लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़िये  जिससे समय समय पर आपको महत्वपूर्ण जानकारिया मिलती रहे

सब्सक्राइब करने के लिए लिंक यह रहा

https://www.youtube.com/c/SarvWorldwideMediaPLtd