PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का संयुक्त बयान हुवा जारी कनिये जुडी बड़ी बातें
पुतिन ने भी भारत आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी का इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं. हमने दोस्ती और साझेदारी के भाव से बातचीत की है.'
आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरे का दूसरा दिन है. सुबह वह राष्ट्रपति भवन गए, फिर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और फिर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने साझा बयान देते हुए दोस्ती की कई मिसालें दीं.
PM मोदी ने पुतिन के भारत आने की खुशी में कहा,
'आज भारत और रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो ही है. उनकी यात्रा ऐसे समय हो रही है जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक पड़ाव के दौर से गुजर रहे हैं. ठीक 25 साल पहले राष्ट्रपति पुतिन ने हमारी स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की नींव रखी थी. 15 साल पहले 2010 में हमारी साझेदारी को स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप का दर्जा मिला.'
PM मोदी ने आगे कहा,
'पिछले ढाई दशक से उन्होंने अपनी लीडरशिप और दूर तक देखने की समझ ने इन रिश्तों को लगातार सींचा है. उनकी लीडरशिप ने हर हाल में आपसी संबंधों को नई ऊंचाई दी है. भारत के लिए इस गहरी दोस्ती और उनकी कोशिशों के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का, मेरे दोस्त का, दिल से शुक्रगुजार हूं.'
पुतिन ने भी भारत आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी का इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं. हमने दोस्ती और साझेदारी के भाव से बातचीत की है.'