मौसी के प्यार में दीवाना भांजा, दोनों ने रचा ली शादी, पुलिस बनी 'मैरिज काउंसलर'
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाली शादी की तस्वीर सामने आई है। यहां एक युवक ने रिश्ते में लगने वाली मौसी से मंदिर में शादी रचा ली। इस रिश्ते की वजह से ही परिवार पहले शादी के खिलाफ थे, लेकिन पुलिस की पहल और समझौते के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए और प्रेमी जोड़े ने सात फेरे ले लिए।
यह मामला कौशांबी के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र का है। यहां 24 वर्षीय कृष्णा कुमार का चित्रकूट निवासी संजना से पिछले काफी समय से प्रेम संबंध था। समस्या तब आई जब उनके परिवारों को इस रिश्ते का पता चला। संजना रिश्ते में कृष्णा की मौसी लगती थीं, जिसके कारण दोनों परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ थे। परिवार के विरोध के चलते यह प्रेमी जोड़ा मुश्किल में पड़ गया।
परिवार के विरोध से परेशान संजना ने हार नहीं मानी और उदिहीन खुर्द पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने इस प्रेम कहानी को गंभीरता से लिया और मामले को सुलझाने का फैसला किया। पुलिस ने दोनों परिवारों के सदस्यों को चौकी पर बातचीत के लिए बुलाया। पुलिस के समझाने पर आखिरकार दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए।