अफगानिस्तान-पाकिस्तान में फिर लड़ाई शुरू, दोनों तरफ से दागे जा रहे रॉकेट, तालिबान के कई गांव खाली

अफगान मीडिया को बताया है कि झड़प इतनी तेज है कि डूरंड लाइन के दोनों ओर रहने वाले लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर भागने को मजबूर हैं. अफगान बॉर्डर पुलिस के प्रवक्ता अबेदुल्लाह फारूकी ने पुष्टि की कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से हुई.

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में फिर लड़ाई शुरू, दोनों तरफ से दागे जा रहे रॉकेट, तालिबान के कई गांव खाली

अफगानिस्तान के स्पिन बोलदक में अफगान और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी फायरिंग शुरू हो गई है. स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान ने ग्रेनेड और मोर्टार से हमला किया, जिससे कई नागरिक घर छोड़ने को मजबूर हैं. सीमा के दोनों ओर दहशत का माहौल है और फायरिंग लगातार जारी है.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा एक बार फिर गोलियों की गूंज से सहम उठी है. कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक जिले में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गईं और हल्के से लेकर भारी हथियारों तक का इस्तेमाल शुरू हो गया.

स्थानीय सूत्रों ने अफगान मीडिया को बताया है कि झड़प इतनी तेज है कि डूरंड लाइन के दोनों ओर रहने वाले लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर भागने को मजबूर हैं. अफगान बॉर्डर पुलिस के प्रवक्ता अबेदुल्लाह फारूकी ने पुष्टि की कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से हुई.

उनके मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने अचानक ग्रेनेड फेंका, जबकि अफगान बल संघर्षविराम का पालन कर रहे थे. फारूकी ने कहा कि अफगान सैनिकों ने जवाबी फायरिंग तब की जब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा. इसके बाद दोनों तरफ से गोलियों और रॉकेट जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल शुरू हो गया. 

स्थानीय लोगों के अनुसार, पाकिस्तानी फोर्सेज ने कई राउंड मोर्टार फायर किए जो सीधे नागरिक इलाकों में गिरे. कई घरों को नुकसान पहुंचा है और लोग दहशत में हैं. इलाके में रहने वाले लोग लगातार गोलियों की आवाज सुन रहे हैं और उन्हें डर है कि झड़पें और बढ़ सकती हैं. कई परिवार रातोंरात अपना सामान समेटकर गांव छोड़ गए.