CM योगी की जीरो टॉलेरेंस नीति:1 दिन और कई बदमाश घायल, पुलिस ने एनकाउंटर कर कई इनामियों को पकड़ा
यूपी पुलिस का ‘एंकाउंटर स्टाइल’ एक बार फिर दिखा. रात से लेकर सुबह तक चली कार्रवाई ने साफ कर दिया कि प्रदेश में अपराध के लिए जगह नहीं, और भागकर बचना अब मुश्किल ही नहीं… लगभग नामुमकिन है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस ने बदमाशों पर सख्ती का ऐसा शिकंजा कसा कि कई जिलों में अपराधियों के हौसले धरे रह गए. कहीं 50 हजार का इनामी लंगड़ा होकर गिर पड़ा, तो कहीं 20 हजार का एटीएम ठग गोली खाकर अस्पताल पहुंच गया. मेरठ में हिस्ट्रीशीटर ढेर हुआ, प्रतापगढ़ में पशु तस्कर घायल, तो सुल्तानपुर में हत्या के आरोपियों की घेराबंदी पर पुलिस का पलड़ा भारी पड़ा.
यूपी पुलिस का ‘एंकाउंटर स्टाइल’ एक बार फिर दिखा. रात से लेकर सुबह तक चली कार्रवाई ने साफ कर दिया कि प्रदेश में अपराध के लिए जगह नहीं, और भागकर बचना अब मुश्किल ही नहीं… लगभग नामुमकिन है.
Operation Langda के अंतर्गत यूपी पुलिस बदमाशों को माफ नहीं कर रही है. लगातार हर रोज एनकाउंटर कर या तो उन्हें ढेर कर रही या घायल. ऐसे में फिर यूपी के कई जिलों से मुठभेड़ की खबर सामने आई है.