कड़ाके की ठण्ड के बाद अब बारिश, आंधी व ओले का अलर्ट, Delhi-NCR में आज भी शीत लहर- Weather Update

एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिमोत्तर भारत को भीषण सर्दी से राहत मिलनी शुरू ही हुई थी कि अब इस हफ्ते के अंत में आंधी-बारिश व ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, पूरे क्षेत्र में खिली धूप से राहत मिली है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कड़ाके की ठण्ड के बाद अब बारिश, आंधी व ओले का अलर्ट, Delhi-NCR में आज भी शीत लहर- Weather Update

दिल्ली-NCR में अभी शीतलहर का प्रकोप है। लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड से काफी अधिक परेशानी हो रही है। दिन के समय तेज धूप खिलने से सर्दी से राहत मिलती है। ठंड व शीतलहर का यह प्रकोप आज भी जारी रहेगा। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक ठंडक से राहत मिल जाएगी।

बता दे कि एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिमोत्तर भारत को भीषण सर्दी से राहत मिलनी शुरू ही हुई थी कि अब इस हफ्ते के अंत में आंधी-बारिश व ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, पूरे क्षेत्र में खिली धूप से राहत मिली है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 23 और 24 जनवरी को तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 जनवरी को घना कोहरा व रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है। आज कोहरे के कारण 6 ट्रेनें लेट चलने की भी खबर है। इसके अलावा कई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है। 

23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच फिर से बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चलेगी। दिल्ली में मंगलवार को एक दो इलाके में गंभीर शीत लहर की स्थिति रही। इस कारण से न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ठंडा इलाका लोदी रोड का रहा, यहां न्यूनतम तापमान 2.0, रिज में 2.2, जाफरपुर में 2.3, आया नगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गुरूग्राम में 2.4, गाजियाबाद में 5.7, नोएडा में तीन डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में सोमवार को शीत लहर के कारण इस सीजन का सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ और शुष्क होने के कारण व 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम से आ रही हवा ने गलन को बढ़ाया है। विभाग के मुताबिक गुरुवार को हल्की बारिश व बूंदाबांदी के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। तापमान 21 डिग्री और 6 डिग्री तक पहुंच सकता है। उसके बाद 23 जनवरी तक अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण ही तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।