UP Weather Update : लखनऊ समेत 28 जिलों में IMD का अलर्ट, हाहाकारी बारिश का कहर, आफत शहर-शहर 

लखनऊ में मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल हैं. भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. यहां बहुमंजिला इमारत की पार्किंग में पानी भर गया है. हाहाकारी बारिश के बाद लोग घरों रहने में कैद होने के लिए मजबूर हैं. सड़कों पर यहां जलजमाव हो गया है. 

UP Weather Update : लखनऊ समेत 28 जिलों में IMD का अलर्ट, हाहाकारी बारिश का कहर, आफत शहर-शहर 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में बारिश से बुरा हाल है. आधी राजधानी में इस कारण लोगों को जलभराव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य सड़कों पर भी एक फीट तक पानी जमा हो गया है. 

लगातार तेज बारिश (Heavy Rain) हो रही है. लगातार हो रही बारिश ने नालों को चोक कर दिया है. पानी के तेजी से ड्रेन आउट नहीं होने के कारण मोहल्लों में जलभराव की समस्या लगातार विकराल हो रही है. यूपी के 28 जिलों मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बरेली, बाराबंकी, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर और उन्नाव में बारिश का अलर्ट है.

बता दें कि लखनऊ में मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल हैं. भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. यहां बहुमंजिला इमारत की पार्किंग में पानी भर गया है. हाहाकारी बारिश के बाद लोग घरों रहने में कैद होने के लिए मजबूर हैं. सड़कों पर यहां जलजमाव हो गया है. 

लखनऊ में भारी बारिश के बाद अधिकारी भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हाईकोर्ट और लोहिया चौराहा पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और पंप लगाकर तत्काल पानी निकालने का निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार गोमती रिवर बैराज पहुंचे और बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया.

दूसरी तरफ, बाराबंकी में भी भयंकर बारिश का दौर जारी है. निचले इलाके के घरों में पानी भर गया है. कई लोग घरों में फंस गए. तेज बारिश के बाद शहर के नेलसन हॉस्पिटल के भीतर पानी भर गया. जोरदार बारिश के बाद निचले इलाकों तक पानी जमा हो गया है.

वहीं, मुरादाबाद में बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर जलभराव की स्थिति बन गई. पटरियों पर पानी इस कदर भरा कि ट्रेनों का चलाना मुश्किल हो गया. हालात ये रहे कि 3 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा, वहीं 9 ट्रेनों को कैंसिल ही कर दिया गया. इसके अलावा रामपुर में बारिश की वजह से सड़क से लेकर गलियों में पानी भर गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पानी से गुजकर ही लोगों अपने काम पर जाना पड़ रहा है.

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के बाद सीएम एक्शन में है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल निकासी के लिए प्रबंध किए जाएं. साथ ही नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए. इसके अलावा लखनऊ के डीएम ने एडवाइजरी जारी कर जनता से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. 

इसके अलावा जिला प्रशासन ने 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए हैं. वहीं, गोमती बैराज पर वाटर लेवल बढ़ गया है. जिलाधिकारी ने इसका जायजा लिया और वाटर लेवल मेनटेन करने के दिए निर्देश हैं.