Sushant Singh Rajput- सुसाइड नहीं, हत्या थी सुशांत की मौत? कूपर अस्पताल के मॉर्चरी सर्वेंट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

एक्टर की मौत के करीब ढाई साल बाद रूपकुमार शाह नाम के शख्स की टिप्पणी ने सबको हैरान कर दिया है। रूपकुमार शाह का दावा है कि जब सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ तो वह वहीं मौजूद थे। उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या की वजह से नहीं हुई थी।

Sushant Singh Rajput- सुसाइड नहीं, हत्या थी सुशांत की मौत? कूपर अस्पताल के मॉर्चरी सर्वेंट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

टेलीविज़न एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या मामले ने इंडस्ट्री को हिलाकर रखा हुआ है। तुनिशा के सुसाइड ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले की याद लोगों को दिला दी है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले से जुड़ी एक हैरान करने वाली डीटेल करने आई है। सुशांत का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में हुआ था। 

मुंबई के कूपर अस्पताल के मॉर्चरी सर्वेंट रुपकुमार शाह का कहना है, 'जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत का शव देखा तो यह आत्महत्या का मामला नहीं लगा। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। मैं अपने सीनियर के पास गया, लेकिन उन्होंने कहा कि हम बाद में इस पर चर्चा करेंगे।' उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या की वजह से नहीं हुई थी।

एक्टर की मौत के करीब ढाई साल बाद रूपकुमार शाह नाम के शख्स की टिप्पणी ने सबको हैरान कर दिया है। रूपकुमार शाह का दावा है कि जब सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ तो वह वहीं मौजूद थे। न्यूज एजेंसी एनएनआई से रूपकुमार शाह ने कहा कि वह इस बारे में पहले भी दो चैनलों से बात कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं इसलिए यह बोल रहा हूं क्योंकि मैं 14 और 15 जून को ड्यूटी पर था। काम कर रहा था। उसी दौरान एक वीआईपी बॉडी आई। वीआईपी बॉडी थी इसलिए ज्यादा लोग आए। हमने अपना काम चालू रखा। रात को करीब 11-12 बजे के आसपास सुशांत की बॉडी के पोस्टमार्टम का नंबर आया।'

शाह ने आगे, 'शव देखने के बाद पता चला कि यह तो सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है। हमने देखा कि उनका शव अलग दिखा। उनका शव सुसाइड जैसा नहीं था। मैं तुरंत अपने सीनियर से बात करने गया और कहा कि 'सर ये अलग केस दिख रहा है। क्योंकि मुझे 28 साल का तजुर्बा है।' साहब ने कहा, 'हम इस पर बाद में बात करेंगे।'

शाह ने आगे कहा कि 'मैंने देखा कि सुसाइड के शव में फांसी के बाद जो गले पर निशान होता है, जिसे हैंगिंग मार्क बोलते हैं वह सुसाइड जैसा नहीं था। वह कुछ अलग-सा था। इसके अलावा पैर और हाथ पर भी अलग-अलग तरह के निशान थे। वह बिल्कुल अलग थे। मैं अभी बता नहीं सकता।'

जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया था। इस मामले में अब तक जांच जारी है। वहीं अब इस बड़े दावे के बाद क्या होता है ये देखने वाली बात होगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी। उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका पाया गया था। उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया था, तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि एक्टर के शरीर पर कोई निशान नहीं थे।