लाल-नीली बत्ती वाली कारों से किए स्टंट, लोगों से मारपीट: रईसजादों की हाईवे पर बर्थडे पार्टी
कुछ लोगों ने बताया कि कार सवारों में से एक युवक का जन्मदिन था। उसका केक भी हाईवे पर ही काटा गया और फिर खूब मनमानी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
मेरठ के कंकरखेड़ा में हाईवे पर चार कारों में सवार युवकों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया। वे हूटर बजाते हुए लाल-नीली बत्ती वाली गाड़ियों को इधर-उधर दौड़ाते रहे। डिवाइडर पार करके भी गाड़ियां दौड़ाई गईं। उनके स्टंट के दौरान कई राहगीर किसी तरह बचे। कुछ ने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई।
कुछ लोगों ने बताया कि कार सवारों में से एक युवक का जन्मदिन था। उसका केक भी हाईवे पर ही काटा गया और फिर खूब मनमानी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब चार कारों में सवार युवकों ने हाईवे पर स्टंट कर हुड़दंग मचाया। इस दौरान कार सवार युवक डिवाइडर पार करके गलत दिशा से कार दौड़ाते रहे। कारों पर लाल और नीली बत्ती लगी थी। हाईवे पर करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया गया।
वहीं, कार सवारों की हरकतों के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। इस कारण अन्य राहगीरों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। कुछ राहगीरों ने कार सवारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार युवकों ने राहगीरों के साथ अभद्रता की।
स्टंट करने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हाईवे व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।