ताबड़तोड़ धमाके; भीषण लपटें उठती देख सहमे लोग- फॉग लाइट में शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग
लखनऊ के विकासनगर में बृहस्पतिवार रात चलती कार में फॉग लाइट में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के दौरान तीन बार हुए धमाकों से लोग दहल उठे। दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी से आधे घंटे में काबू पा लिया। सरबाग निवासी फरीद बृहस्पतिवार रात परिवार संग कार से खुर्रमनगर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
रात 9:30 बजे वह विकासनगर में टेढ़ी पुलिया के पास पहुंचे ही थे तभी उन्हें फाॅग लाइट से धुआं उठता दिखाई पड़ा। आनन-फानन फरीद ने परिवार संग कार से कूद कर अपनी जान बचाई। तभी अचानक कार में आग की लपटें उठने लगीं। यह देख फरीद घबरा गए और परिवार संग घर चले गए।
कार धूं-धूं कर जलने लगी। भीषण लपटें देख राहगीर व अन्य लोग सहम उठे। इस बीच कार में तीन धमाके हो गए। इससे लोग और घबरा गए। वे पानी और बालू से आग बुझाने में जुट गए। इस बीच विकासनगर पुलिस और फायर स्टेशन इंदिरानगर से दमकल कर्मी एक गाड़ी के साथ घटना पर गए। दमकल कर्मियों ने करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
एफएसओ केके सिंह ने बताया कि कार में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि, कार में हुए धमाकों का कारण पता नहीं चल सका है। इसकी वजह जांच होने पर ही पता चल सकेगी। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि फरीद से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया है। गनीमत रही कि फरीद और घरवालों को कोई चोट नहीं आई है।