राष्ट्रपति पुतिन का शानदार स्वागत, पीएम मोदी खुद पहुंचे एयरपोर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी की दुनियाभर के नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन बात जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आती है तो ये कुछ और खास हो जाता है. दोनों नेताओं की बॉन्डिंग कमाल की है. जब पीएम रूस की यात्रा पर गए थे तो पुतिन ने खुद उनकी अगवानी की थी.
अब पुतिन आए तो पीएम मोदी अपने दोस्त को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच गए. ये एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट वाला जेस्चर ये बताता है कि रूस का महत्व भारत के लिए कितना है. रूसी राष्ट्रपति दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं.
दोस्ती की गर्मजोशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी अपने दोस्त व्लादिमीर पुतिन के विमान लैंड होने से कुछ मिनटों पहले ही पालम एयरपोर्ट पहुंच गए. पुतिन के विमान की लैंडिंग से ठीक पहले तक पीएम मोदी अपने दोस्त के इंतजार में अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे.
कड़ी सुरक्षा के बीच रेड कारपेट पर पुतिन आए तो अपने दोस्त पीएम मोदी को देखते ही पहले हाथ मिलाया और फिर गले लग गए. ये दो शक्तिशाली देशों की ऐसी जुगलबंदी थी कि दुनिया में सिहरन फैलाने के लिए काफी थी.
एयरपोर्ट से पुतिन को सीधे पीएम मोदी अपने आवास ले गए. यहां पुतिन और पीएम मोदी साथ डिनर करेंगे. इसके बाद दोनों नेता करीब दो घंटे तक बात करेंगे. हालांकि, ये समय बढ़ भी सकता है. इसके बाद पुतिन ITC मौर्या होटल में रात गुजारेंगे.