दिवाली पर हुई अनहोनी- बस में दीए जलाकर सोये ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों जिंदा जले

दिवाली की रात बस में सो रहे ड्राइवर और हेल्पर के जिंदा जलने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दीपावली की रात में दीए जलाकर दोनों गाड़ी के अंदर सोने चले गए, चालक और उपचालक गहरी नींद में सो रहे थे, तभी दीपक की चिंगारी भड़क गई और देखते ही देखते आग बस में फैल गई. घटना रांची के लोअर बाजार थाना इलाके के खादगढ़ा बस स्टैंड की है.

दिवाली पर हुई अनहोनी- बस में दीए जलाकर सोये ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों जिंदा जले

राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित खादगड़ा बस स्टैंड में भीषण हादसा हुआ. बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लग जाने से चालक और सह-चालक की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मदन और इब्राहिम के रूप में हुई है. मदन बस का चालक था वहीं इब्राहिम बस में बतौर खलासी काम करता था. बताया जाता है कि दोनों बस के अंदर ही सो गए थे, तभी हादसा हो गया.  

जानकारी के अनुसार दिवाली की रात बस में सो रहे ड्राइवर और हेल्पर के जिंदा जलने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दीपावली की रात में दीए जलाकर दोनों गाड़ी के अंदर सोने चले गए, चालक और उपचालक गहरी नींद में सो रहे थे, तभी दीपक की चिंगारी भड़क गई और देखते ही देखते आग बस में फैल गई. घटना रांची के लोअर बाजार थाना इलाके के खादगढ़ा बस स्टैंड की है. बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे के आसपास खलासी ने बस के भीतर ही दीए जला दिए. थोड़ी देर तक खलासी और ड्राइवर दोनों के बीच बातचीत हुई, उसके बाद दोनों को नींद आ गई. 

इधर दीए की आग पूरी बस में भड़क उठी. दोनों गहरी नींद में सोए हुए थे. इतना मौका नहीं मिल पाया कि बस से बाहर निकल पाए. ड्राइवर-हेल्पर दोनों जिंदा जल गए. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों परिवार में मातम का माहौल है.  दिवाली वाले दिन हुए इस दर्दनाक हादसे ने बस स्टैंड में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को हिलाकर रख दिया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस छानबीन में जुटी है। शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.  

सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई. दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. कागजी कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा. इधर, लोअर बाजार थाना पुलिस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है.  

प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.