घर से निकलते ही अगर दिखती है ये चीजें: तो समझिये अच्छा समय शुरू होने वाला है
धर्म-पुराणों, ज्योतिष आदि ने इंसान को उसके भविष्य में होने वाले घटनाक्रमों को जानने में मदद करने के लिए कई तरीके बताए हैं. व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली घटनाएं भी उसके जीवन के संकेत देती हैं. आज हम उन संकेतों के बारे में बात करते हैं, जिन्हें शुभ माना जाता है.
7. कबूतर आप पर बीट कर दे
यदि किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हों और घर से निकलते ही कबूतर आप पर बीट कर दे तो ये बहुत शुभ होता है. यह धन-लाभ होने का प्रबल संकेत है. कबूतर को हमेशा से संदेशवाहक के रूप में जाना जाता रहा है और यदि आपके सिर पर कबूतर का बीट कर दे तो समझें कि ये ईश्वर का इशारा है कि जल्द ही कुछ शुभ होने वाला है। आपके कोई ऐसे काम भी बन सकते हैं जो काफी समय से रुके हुए थे और ये आपके लिए आने वाले अच्छे समय का संकेत है।
देखिये अगली स्लाइड .....