लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार: शादी के तीन दिन बाद नशीला खाना खिलाकर हुई थी फरार, गैंग के सदस्य लोगों को ऐसे थे ठगते

शादी करने के बाद स्वजन को नशीला खाना खिलाकर घर का माल चोरी कर गायब होने वाली दुल्हन के गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। दुल्हन और उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपित अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।

लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार: शादी के तीन दिन बाद नशीला खाना खिलाकर हुई थी फरार, गैंग के सदस्य लोगों को ऐसे थे ठगते

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहीं लूट की वारदातों के बीच यूपी पुलिस कई ऐसे लूट करने वाले गैंग का खुलासा करती है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की पुलिस ने ऐसी ही एक लुटेरी दुल्हन गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इनका खुलासा किया है। 

आरोपी गैंग की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में हुए खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया कि ये गैंग रेकी करके पहले उन लड़कों को खोजने का काम करता था, जिनकी शादियां नहीं होती हैं और फिर किसी तरह उनसे शादी करने के बाद घर की दुल्हन बनी गैंग की महिला सदस्य परिवार को बेहोश करके वहां से सोने चांदी के जेवरात के साथ नगदी आदि लेकर मौके से फरार हो जाती थी।

बता दे कि शादी करने के बाद स्वजन को नशीला खाना खिलाकर घर का माल चोरी कर गायब होने वाली दुल्हन के गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। दुल्हन और उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपित अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि ये गैंग कुंवारे लड़कों की जानकारी मिलने के बाद उस कुंवारे लड़के या उसके परिवार के आगे रिश्ता लेकर जाते थे और एक लड़की के जानकारी में होने की बात कहते थे। इतना ही नहीं, शादी के एवज में कुछ पैसे देने की बात कहते हुए शादी करा देने का आश्वासन देते थे। 

पुलिस ने बताया कि विवाह की बात बनने पर शादी तो हो जाती थी, लेकिन कुछ दिन बाद दुल्हन सब्जी आदि में जहरीला पदार्थ मिलाकर दूल्हे के परिवार के सभी सदस्यों को बेहोश करके घर में रखे सोने-चांदी के जेबरात नकदी इत्यादि लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए 7 सदस्यीय गैंग में 5 महिलाएं और दो पुरूष शामिल हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए इस लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़े कई खुलासे किए। पुलिस ने एक ताजे मामले का जिक्र करते हुए बताया कि मैनपुरी के थाना घिरोर इलाके के रामगंज गांव के रहने वाले शिशुपाल के साथ इसी तरह की घटना घटित हुई। शिशुपाल की शादी होने को लेकर काफी अड़चने आ रहीं थी। 

उसी दौरान इस गैंग के लोगों ने अपनी प्लानिंग के अनुसार जाल बिछाया और शिशुपाल को शादी के लिए राजी करा लिया। गैंग की ओर से इसे लेकर 80 हजार रुपए भी लिए गए और फिर इसी साल बीते 8 फरवरी को रेनू नाम की लड़की से उसकी शादी करा दी। बताया जाता है कि शादी के 3 दिन बाद 11 फरवरी को रेनू ने रात्रि के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और फिर सभी के बेहोश होने पर दुल्हन रेनू घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी आदि लेकर फरार हो गई।

इस घटना की भनक लगते ही शिशुपाल को अपने साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी की जानकारी हुई, जिसे लेकर शिशुपाल ने थाना घिरोर में मुकदमा दर्ज कराया और इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हरकत में आयी पुलिस ने जब गहराई से पड़ताल की तो इस लुटेरी दुल्हन रेनू के हैरान कर देने वाले कई कारनामें निकल कर बाहर आए, जिसके बाद पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। 

इन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब ये पड़ताल कर रही है कि आसपास के विभिन्न जिलों के रहने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों ने आखिर कहां-कहां और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

घटना की प्राथमिकी नीतेश ने संदीप के अलावा अरविंद व ऊषा देवी निवासीगण करीदी जरिया हमीरपुर, मोहम्मद आरिफ निवासी शास्त्री नगर बाटा बस्ती जयपुर, नजमा निवासी पांडेयपुर कैंट वाराणसी, सुशीला निवासी गांव करमा सोनभद्र, रानू बेगम निवासी रापरगंज थाना रायपुर सोनभद्र, बृजमोहन निवासी दिखतमई थाना बेवर मैनपुरी, जूली निवासी निवाजगंज चंदौली और दुल्हन रेनू के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।