कानपुर: 'आपने पिज्जा ऑर्डर किया था', 3 छात्रों ने धनतेरस पर यूं दिया 40 लाख की लूट को अंजाम, किया पुलिस ने गिफ्तार  

चोरों ने घर में घुसते ही लड़की से पूछा कि आपने पिज्जा ऑर्डर किया था. लड़की के मना करने पर आरोपियों ने उसे धक्का दिया और घर के अंदर घुस गए. इसके बाद दरवाजा बंद कर लड़की को डरा धमकाकर कैश और जेवर लूटकर फरार हो गए. परिजनों के घर लौटने पर उसने घटना की जानकारी दी. 

कानपुर: 'आपने पिज्जा ऑर्डर किया था', 3 छात्रों ने धनतेरस पर यूं दिया 40 लाख की लूट को अंजाम, किया पुलिस ने गिफ्तार  

कानपुर में तीन छात्रों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. धनतेरस के दिन आरोपी पिज्जा डिलीवरी बॉय बनकर एक घर में जबरन घुसे और 40 लाख रुपये कैश और जेवर लूटकर फरार हो गए. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी पुलिस द्वारा इस केस की गहराई से जांच कर रही है.

पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि 10 नवंबर 2023 को आकाश गंगा बिहार कॉलोनी अहिरवां थाना चकेरी के निवासी नरेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी और बेटी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गए थे. लेकिन उनकी छोटी बेटी एक युवक के साथ घर पर मौजूद थी.

चोरों ने घर में घुसते ही लड़की से पूछा कि आपने पिज्जा ऑर्डर किया था. लड़की के मना करने पर आरोपियों ने उसे धक्का दिया और घर के अंदर घुस गए. इसके बाद दरवाजा बंद कर लड़की को डरा धमकाकर कैश और जेवर लूटकर फरार हो गए. परिजनों के घर लौटने पर उसने घटना की जानकारी दी. 

इसके बाद स्थानीय थाने में चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज कराई गई. जांच के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना के आधर पर एयरपोर्ट तिराहे के पास से पुलिस ने तीनों शातिर राकेश कुमार सरोज, सुमित, विनोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी नौबस्ता व बाबूपुरवा कांनपुर के ही रहने वाले हैं.