IND vs NZ Semifinal: सेमीफाइनल में बने ये धाकड़ 18 रिकॉर्ड, आयी शमी की सुनामी, कोहली-रोहित का तूफान
भारत इस जीत के साथ ही चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं टीम इंडिया आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, ऐसे में टीम इंडिया 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस जीत के साथ टीम इंडिया को सब तरफ से बधाईयां मिल रही है.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया.
इसके जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन ही बना पाई. भारत के लिए मैच में मोहम्मद शमी ने सात विकेट हासिल किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. भारत इस जीत के साथ ही चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं टीम इंडिया आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, ऐसे में टीम इंडिया 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस जीत के साथ टीम इंडिया को सब तरफ से बधाईयां मिल रही है.
बता दे कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. इस मुकाबले में पहले रोहित ने छक्कों की बौछार की.
इसके बाद विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़कर इतिहास रच दिया. रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद जब न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उन पर बुरी तरह टूट पड़े और 7 विकेट लेकर कीवी टीम को समेट दिया.
भारतीय टीम ने 398 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कीवी टीम 327 रन ही बना सकी. इस मैच में 18 धांसू ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिन्होंने तोड़ पाना किसी भी टीम या प्लेयर के लिए आसान नहीं होगा. रिकॉर्ड्स की शुरुआत कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेलकर की थी.
इस पारी के दम पर कोहली ने लीजेंड सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. कोहली का यह वनडे करियर का 50वां शतक रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. अपनी इस पारी से कोहली ने दूसरा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने सचिन का किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. जबकि कोहली ने अब तक 10 पारियों में 711 रन जड़ दिए हैं. आइए जानते हैं सेमीफाइनल में बने बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर-
विराट कोहली - 279 पारी - 50 शतक
सचिन तेंदुलकर - 452 पारी - 49 शतक
रोहित शर्मा - 253 पारी - 31 शतक
रिकी पोंटिंग - 365 पारी - 30 शतक
सनथ जयसूर्या - 433 पारी - 28 शतक
वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
33 - इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
32 - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
31 - न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015 क्वार्टरफाइनल
31 - साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका, 2023
30 - भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर (दोनों पारी मिलाकर)
771 - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड धर्मशाला, 2023
754 - साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका, दिल्ली, 2023
724 - भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड
11 - ऑस्ट्रेलिया (2003)
11 - ऑस्ट्रेलिया (2007)
10* - भारत (2023)
9 - भारत (2003)
8 - श्रीलंका (2007)
8 - न्यूजीलैंड (2015)
वर्ल्ड कप में लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड
25 - ऑस्ट्रेलिया (1999-2011)
11 - भारत (2011-2015)
10* - भारत (2023)
9 - वेस्टइंडीज (1975-1979)
एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
28 - रोहित शर्मा (2023)
26 - क्रिस गेल (2015)
24 - श्रेयस अय्यर (2023)
22 - ओएन मोर्गन (2019)
22 - ग्लेन मैक्सवेल (2023)
22 - डेरेल मिचेल (2023)
एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी
7/57 - मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
6/4 - स्टुअर्ट बिन्नी vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
6/12 - अनिल कुंबले vs वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993
6/19 - जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, द ओवल, 2022
6/21 - मोहम्मद सिराज vs श्रीलंका, कोलंबो, 2023
वर्ल्ड कप में इससे पहले आशीष नेहरा ने 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह मैच 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेला गया था. शमी ने नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा है.
वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट का रिकॉर्ड
2 - मिचेल स्टार्क vs न्यूजीलैंड
2 - मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड
एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
27 - मिचेल स्टार्क (2019)
26 - ग्लेन मैक्ग्रा (2007)
23 - चामिंडा वास (2003)
23 - मुथैया मुरलीधरन (2007)
23 - शॉन टेट (2007)
23 - मोहम्मद शमी (2023)
* भारतीय में इससे पहले जहीर खान ने 2011 सीजन में 21 विकेट लिए थे. अब शमी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
7/15 - ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) vs नामीबिया, 2003
7/20 - एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, 2003
7/33 - टिम साउदी (न्यूजीलैंड) vs इंग्लैंड, सेमीफाइनल, 2015
7/51 - विन्सटन डेविस (वेस्टइंडीज) vs ऑस्ट्रेलिया, 1983
7/57 - मोहम्मद शमी (भारत) vs न्यूजीलैंड, 2023
वर्ल्ड कप नॉकआउट के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड शमी के नाम हो गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिलमोर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1975 के लीड्स मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
4 - मोहम्मद शमी
3 - मिचेल स्टार्क
वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट का रिकॉर्ड
2 - मिचेल स्टार्क vs न्यूजीलैंड
2 - मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड
एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
27 - मिचेल स्टार्क (2019)
26 - ग्लेन मैक्ग्रा (2007)
23 - चामिंडा वास (2003)
23 - मुथैया मुरलीधरन (2007)
23 - शॉन टेट (2007)
23 - मोहम्मद शमी (2023)
भारतीय में इससे पहले जहीर खान ने 2011 सीजन में 21 विकेट लिए थे. अब शमी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
7/15 - ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) vs नामीबिया, 2003
7/20 - एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, 2003
7/33 - टिम साउदी (न्यूजीलैंड) vs इंग्लैंड, सेमीफाइनल, 2015
7/51 - विन्सटन डेविस (वेस्टइंडीज) vs ऑस्ट्रेलिया, 1983
7/57 - मोहम्मद शमी (भारत) vs न्यूजीलैंड, 2023
वर्ल्ड कप नॉकआउट के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड शमी के नाम हो गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिलमोर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1975 के लीड्स मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
4 - मोहम्मद शमी
3 - मिचेल स्टार्क
शमी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 3 बार पांच विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल गिल का वनडे में प्रदर्शन
208(149), हैदराबाद
40*(53), रायपुर
112(78), इंदौर
26(31), धर्मशाला
80*(66), मुंबई (15 नवंबर)
भारत ने लगाए वर्ल्ड कप नॉकआउट के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के
19 - भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल
16 - वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2015 क्वार्टरफाइनल
15 - न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015 सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप नॉकआउट में हाईएस्ट स्कोर
397/4 - भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल
393/6 - न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015 क्वार्टरफाइनल
359/2 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत, जोहानिसबर्ग, 2003 फाइनल
328/7 - ऑस्ट्रेलिया vs भारत, सिडनी, 2015 सेमीफाइनल
302/6 - भारत vs बांग्लादेश, मेलबर्न, 2015 क्वार्टरफाइनल
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का बेस्ट स्कोर
413/5 vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
410/4 vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु, 2023
397/4 vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023
373/6 vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
19 vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल
18 vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
16 vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु, 2023
वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
8 - श्रेयस अय्यर vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023
7 - सौरव गांगुली vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
7 - युवराज सिंह vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007