UP; हरदोई की अनोखी प्रेम कहानी: 40 साल की उम्र में परवान चढ़ा प्यार! ट्रेन के आगे कूदा शख्स और उसकी समधन 

हरदोई जिले में रविवार तड़के एक शख्स और एक महिला ने ट्रेन के आगे कथित रूप से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लखीमपुर जिले के पसिगवां कोतवाली के सुहाना गांव निवासी रामनिवास (40) और मैगलगंज थाने के मुबारकपुर की रहने वाली उसकी समधन आशा रानी (39) के तौर पर हुई है।

UP; हरदोई की अनोखी प्रेम कहानी: 40 साल की उम्र में परवान चढ़ा प्यार! ट्रेन के आगे कूदा शख्स और उसकी समधन 

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां 40 साल की उम्र में एक शख्स का प्यार परवान चढ़ा और उसने अपनी प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर दी। हैरानी की बात ये है कि जिस महिला के साथ शख्स का प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह उसकी समधन थी। 

हरदोई जिले में रविवार तड़के एक शख्स और एक महिला ने ट्रेन के आगे कथित रूप से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लखीमपुर जिले के पसिगवां कोतवाली के सुहाना गांव निवासी रामनिवास (40) और मैगलगंज थाने के मुबारकपुर की रहने वाली उसकी समधन आशा रानी (39) के तौर पर हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामनिवास और उसकी समधन के बीच प्रेम प्रसंग था और पिछले महीने दोनों कहीं चले गए थे लेकिन कुछ दिन बाद लौट आए थे। उनके मुताबिक, इसके बाद उनके बारे में तरह-तरह की बातें होने लगी और इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने रविवार सुबह पिहानी मोड़ ओवरब्रिज के पास सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन के आगे कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली। 

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि दोनों ने समाज में हुई बेइज्जती के चलते खुदकुशी करने जैसा कदम उठाया है।