Chhath Puja: पहला अर्घ्य आज, पीएम मोदी और अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं, जानें अपने शहरों में 'सूर्यास्त' का सही समय

आज शाम सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। शाम में अर्घ्य देने का सही समय 5 बजकर 26 मिनट है। आज परिवार के सभी सदस्य छठ व्रती के साथ घाट पर जुटेंगे। अर्घ्य देने के बाद डूबते सूरज की तरफ हाथ जोड़कर प्रार्थना की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं।

Chhath Puja: पहला अर्घ्य आज, पीएम मोदी और अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं, जानें अपने शहरों में 'सूर्यास्त' का सही समय

बिहार की राजधानी पटना में महापर्व छठ पर रविवार से सोमवार की दोपहर तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा । निर्माण कार्य से जुड़े वाहनों पर रोक रहेगी। दीघा से गायघाट और अटल पथ की ओर आर ब्लाक तक वाहन नहीं चलेंगा। वैशाली और सारण के लिए गांधी सेतु का उपयोग कर सकते हैं। 

लोक आस्था के महापर्व छठ के आज तीसरे दिन रविवार को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। इस दौरान छठ व्रती समेत सभी श्रद्धालु डूबते सूरज की पूजा करेंगे। बिहार के सभी जिलों में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। छठ व्रती को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए घाट पर साफ-सफाई का ध्यान रखा गया है। खतरनाक घाटों का निरीक्षण कर उसे प्रतिबंधित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने x हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया!

महापर्व छठ के तीसरे दिन आज शाम को डूबते सूरज की पूजा की जाएगी। इसे लेकर बिहार के प्रत्येक जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। कई घाटों पर जहां हेल्प डेस्क बनाए गए हैं,वहीं गोताखोरों की टीम भी मौजूद रहेगी। आज शाम सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। शाम में अर्घ्य देने का सही समय 5 बजकर 26 मिनट है। आज परिवार के सभी सदस्य छठ व्रती के साथ घाट पर जुटेंगे। अर्घ्य देने के बाद डूबते सूरज की तरफ हाथ जोड़कर प्रार्थना की जाती है।

19 नवंबर को सूर्यास्त और 20 नवंबर को सूर्योदय का सही समय
शहर तिथि सूर्योदय सूर्यास्त
पटना 19 नवंबर 6.09 5.00

पटना 20 नवंबर 6.10 4.59

..............................

गया 19 नवंबर 6.09 AM 5.02 PM

गया 20 नवंबर 6.09 AM 5.01 PM

................................

भागलपुर 19 नवंबर 6.02 4.53

भागलपुर 20 नवंबर 6.02 4.52

............................

पूर्णिया 19 नवंबर 6.00 4.52

पूर्णिया 20 नवंबर 6.01 4.50

...........................1

जहानाबाद 19 नवंबर 6.09 5.01

जहानाबाद 20 नवंबर 6.10 5.01

...............................

मुजफ्फरपुर 19 नवंबर 6.09 4.58

मुजफ्फरपुर 20 नवंबर 6.10 4.58

..............................

सारण 19 नवंबर 6.11 5.01

सारण 20 नवंबर 6.12 5.01

.......................

दरभंगा 19 नवंबर 6.04 4.55

दरभंगा 20 नवंबर 6.08 4.55

...............................

सुपौल 19 नवंबर 6.04 4.53

सुपौल 20 नवंबर 6.05 4.53

..........................

अरवल 19 नवंबर 6.11 5.02

अरवल 20 नवंबर 6.11 5.02

............................

रोहतास 19 नवंबर 6.13 5.05

रोहतास 20 नवंबर 6.14 5.05

..........................

मधुबनी 19 नवंबर 6.07 4.55

मधुबनी 20 नवंबर 6.08 4.54

.........................

पूर्वी चंपारण 19 नवंबर 6.12 4.59

पूर्वी चंपारण 20 नवंबर 6.13 4.59

..............................

शेखपुरा 19 नवंबर 6.06 4.58

शेखपुरा 20 नवंबर 6.06 4.57

............................

गोपालगंज 19 नवंबर 6.14 5.01

गोपालगंज 20 नवंबर 6.14 5.01