Asian Games 2023: चौथे दिन शूटिंग में मिला एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, भारत की शानदार शुरुआत

भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है। आज के दिन शूटिंग में आने वाला ये दूसरा मेडल है। भारत ने इसके अलावा 50 मीटर राइफल महिला इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीता है। सिफत कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसी की तिकड़ी ने भारत को रजत पदक जिताया है। 

Asian Games 2023: चौथे दिन शूटिंग में मिला एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, भारत की शानदार शुरुआत

एशियन गेम्स  में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने 2023 एशियाई खेलों में एक और गोल्ड मेडल कब्जे में किया है। भारतीय निशानेबाजों ने अपना जलवा दिखाते हुए शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। भारत को निशानेबाजी में एक सिल्वर मेडल (Silver Medal) भी मिला है। 

मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है। आज के दिन शूटिंग में आने वाला ये दूसरा मेडल है। भारत ने इसके अलावा 50 मीटर राइफल महिला इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीता है। सिफत कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसी की तिकड़ी ने भारत को रजत पदक जिताया है। 

बता दें कि इन दो मेडलों के साथ एशियन गेम्स की पदक तालिका में भारत के कुल 16 मेडल हो गए हैं। एशियन गेम्स में भारत के हिस्से में अब तक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं।