दुनिया में मिले 75 लाख टीबी मरीज, 1995 में शुरू हुआ था टीबी के खिलाफ अभियान, स्तिथि चिंताजनक 

एक चिंताजनक जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक टीबी रिपोर्ट में सामने आई है, जिसमें 192 देशों को लेकर टीबी संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई है। 28 साल में पहली बार एक साल के भीतर दुनिया में 75 लाख लोगों में टीबी संक्रमण की पहचान हुई है।

दुनिया में मिले 75 लाख टीबी मरीज, 1995 में शुरू हुआ था टीबी के खिलाफ अभियान, स्तिथि चिंताजनक 

एक चिंताजनक जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक टीबी रिपोर्ट में सामने आई है, जिसमें 192 देशों को लेकर टीबी संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई है। 28 साल में पहली बार एक साल के भीतर दुनिया में 75 लाख लोगों में टीबी संक्रमण की पहचान हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, 1995 में डब्ल्यूएचओ ने पहली बार विश्व स्तर पर टीबी के खिलाफ अभियान शुरू किया। तब से अब तक एक साल में 75 लाख टीबी मरीज पहली बार साल 2022 में मिले हैं। 

यह इसलिए क्योंकि अधिकांश सदस्य देश टीबी की लड़ाई में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इनके अलावा 13 लाख टीबी मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया कि साल 2020 से 2022 के बीच कोरोना के बाद सबसे ज्यादा मरीजों की मौत टीबी से हुई हैं।

हालांकि, इसी अवधि में टीबी संक्रमण से मरने वालों की संख्या में करीब 19 फीसदी की गिरावट भी आई है। रिपोर्ट के अनुसार, सालाना दुनियाभर में एक करोड़ लोगों को टीबी संक्रमण होने का अनुमान है। 

अकेले भारत की बात करें तो 2022 में करीब 28 लाख मामले सामने आए हैं।  2020 और 2021 के दौरान कोरोना की वजह से भारत में टीबी मरीजों का इलाज काफी प्रभावित रहा, लेकिन 2022 में बेहतर प्रदर्शन के जरिये वापसी भी की है।